ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्सप्रेस आ रही लगातार काफी लेट, महानन्दा हुई रद


12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12:30 घंटा लेट 
12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 12 घंटे से ज्यादा लेट
12423 अप राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटा लेट 
15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस हुई रद

यह है 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस का हाल 
17 अगस्त को रात दो बजे के बाद आयी 
16 अगस्त को रात 11 बजे के बाद आयी  
15 अगस्त को रात 1 बजे के बाद आयी  

प्रतिनिधि, नवगछिया। इन दिनों देश की अति महत्वपूर्ण ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस काफी लेट से चल रही है। जिसकी वजह से इसके यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कटिहार बरौनी रेलखंड से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी काफी लेट से चल रही हैं। जिसकी वजह से इन ट्रेनों के यात्रियों को भी खुले आसमान के नीचे लगातार वर्षा से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को नवगछिया आने वाली 12423 अप डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे से भी ज्यादा विलंब बताई गयी। जिसकी वजह से नवगछिया में शाम 5:08 को आने वाली यह ट्रेन रात दो बजे के बाद आने को संभावित बताया गया। जबकि 16 अगस्त को भी 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस छह घंटे भी ज्यादा लेट होने के कारण रात 11:25 में आयी थी। वहीं 15 अगस्त को भी राजधानी एक्स्प्रेस लगभग 8 घंटे लेट से रात एक बजे के बाद आई थी। 
वहीं 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस 24 घंटे से भी ज्यादा लेट होने के कारण 16 अगस्त की शाम 4:37 बजे आने की जगह 17 अगस्त की शाम 5 बजे के बाद आयी। जबकि 15 अगस्त को आने वाली यह ट्रेन 21 घंटे लेट से आई थी। जबकि 17 अगस्त को आने वाली 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस रद कर दी गयी है।
इसके अलावा 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 17 अगस्त और 16 अगस्त को भी 12 घंटे से ज्यादा लेट से आयी। 15609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस 17 अगस्त को साढ़े चार घंटे और 16 अगस्त को 7 घंटे लेट से नवगछिया पहुंची। जबकि 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 17 अगस्त को 12:30 घंटा, 16 अगस्त को 5 तथा 15 अगस्त को 15 घंटे लेट से आई थी।