ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एयर बैग में बंद मिली लावारिस नवजात बच्ची


नवगछिया मक्खातकिया स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के निकट एक मकई के खेत के गड्ढे में पड़े लावारिस एयर बैग में बंद मिली एक नवजात बच्ची। घटना शुक्रवार के दोपहर दो बजे की बतायी जा रही है। जहां बच्ची के रोने की आवाज को वहाँ से गुजर रहे मक्खातकिया निवासी मुकेश कुमार ने सुना। उसे बचाने के लिए पड़ोसी विजय कुमार की पत्नी रूबी देवी को भेजकर बच्ची को बचाने का अनुरोध किया। तब से समाचार लिखे जाने तक वह लावारिस नवजात बच्ची रूबी देवी के संरक्षण में है।
जहां मौके पर उस लावारिस सुंदर और नाजुक बच्ची के लालन और पालन को कई परिवार सामने आने लगे। जबकि रूबी देवी और उसके पति विजय कुमार भी उस बच्ची को रखना चाह रहे हैं। जिन्हें पहले से ही चार लड़का और एक लड़की है। वहीं बगल के आरक्षी शोभाकांत सिंह की पत्नी भी इस बच्ची को रखने के लिए लालायित है। जिसे मात्र चार लड़के हैं, लड़की एक भी नहीं है।  
मामले की खबर मिलते ही बाल कल्याण समिति भागलपुर की सहयोगी संस्था नवगछिया स्थित चाइल्ड लाइन के मुकेश कुमार और अरुण कुमार ने मौके पर पहुँच कर मामले की पड़ताल की। जिसकी सूचना नवगछिया थाना को दे कर बच्ची की सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने अस्पताल भी ले गए। साथ ही मुकेश कुमार ने बताया कि मामला बाल कल्याण समिति के समक्ष रखा जायेगा। उसके निर्णय के अनुसार ही बच्ची का संरक्षक निर्धारित हो सकेगा।