नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को बंद करने की अब तक कोई विभागीय सूचना नहीं है। हाँ, इसके सिर्फ रिज़र्वेशन में कुछ वैसी ही तकनीकि बाधा आयी है। जैसी पहले भी दो बार आ चुकी थी। जो बाद में ठीक हो गयी थी।
रेल सूत्रों के अनुसार पीआरएस सिस्टम से 12423 अप तथा 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस का 1 अक्तूबर के बाद से नवगछिया डिलीट हो गया है। जिसकी वजह से नवगछिया की आरक्षण टिकट नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा 15635 डाउन ओखा गौहाटी एक्सप्रेस का भी यही हाल है। जिसमें 5 अक्तूबर से नवगछिया का आरक्षण टिकट नहीं मिल पा रहा है।
बताते चलें कि क्षेत्र की जनता की भारी मांग पर सांसद सैयद शाहनवाज़ हुसैन के प्रयास पर राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया स्टेशन पर 10 अप्रैल 2012 से ठहराव चालू हुआ है। जिसका लाभ सिर्फ नवगछिया को ही नहीं बल्कि सिल्क सिटी भागलपुर के अलावा बांका, गोड्डा सहित झारखंड के कई क्षेत्रों के लोगों को भी मिलता है।