नईदिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही 12436 डाउन राजधानी एक्सप्रेस द बर्निंग ट्रेन बनने से उस समय बच गयी जब उसे नवगछिया में किसी कारण से रुकना पड़ा | तब इंजन के ड्राइवर ने देखा कि इंजन के नीचे से धुंआ निकल रहा है | ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना नवगछिया स्टेशन मास्टर और ट्रेन के गार्ड को दी | इस दौरान यह ट्रेन नवगछिया में दो घंटे तक रुकी रही |
राजधानी के इंजन में आग की खबर सुनते ही सभी अग्निशामक संयंत्र लेकर दौड़े| इसके बाद WDP4P 40076 नंबर के राजधानी के इंजन के एक्सिल में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया |
रेल अधिकारियों के अनुसार इस राजधानी एक्सप्रेस के आगे आगे एक दूसरी ट्रेन जाने के कारण इस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को नवगछिया में रुकना पड़ा | ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर की सावधानी से एक बड़ा हादसा रुक गया | नहीं तो यह ट्रेन रास्ते में ही द बर्निंग ट्रेन बन सकती थी | जिसका इंजन को यहां काट कर ट्रेन से अलग कर दिया गया | नवगछिया स्टेशन के लाइन नंबर चार पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन को राजधानी एक्सप्रेस में जोड़ कर ट्रेन को नवगछिया से चलाया गया |
इस पूरी प्रक्रिया में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को नवगछिया में दो घंटा रुकना पड़ा | रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन नवगछिया में 9 बजकर 48 मिनट पर रुकी थी | जिसे इंजन बदल कर 11 बजकर 40 मिनट पर चलाया गया | वहीँ इस ट्रेन के यात्री कह रहे थे कि कहीं तो भगवान है, वह जो भी करता है अच्छा ही करता है | यह भी संयोग ही रहा कि इस घटना की वजह से किसी दूसरी ट्रेन को नहीं रुकना पड़ा |