सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक चलने वाला झूलन महोत्सव रविवार को देर रात बाद समाप्त हो गया। इस दौरान इस महोत्सव का मजा लेने आस पास के दर्जनों गाँव के ग्रामीणों का हुजूम नवगछिया बाजार में देखा गया। जिसे नियंत्रित करने के लिये पुलिस बल भी चकस नजर आया।
इस मौके पर नवगछिया बाजार स्थित गरीब दास ठाकुर बाड़ी, हरि महाराज ठाकुर बाड़ी, बड़ी घाट ठाकुर बाड़ी तथा स्टेशन वाले हनुमान मंदिर में झूले पर झूलते हुए भगवान के दर्शन के लिये रात भर ग्रामीण लोगों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं इन मंदिरों में भोले बाबा के भव्य श्रृंगार का भी लोगों ने दर्शन किया।
इस दौरान बच्चों का उत्साह भी चरम पर देखा गया। जो कई तरह के खिलौने खरीदने की जिद करते देखे गए। वहीं युवा वर्ग की ख़ासी भीड़ मनोरंजन के लिये श्री कृष्ण चित्र मंदिर सिनेमा हाल में देखी गयी।
नवगछिया बाजार में रविवार की देर रात तक ग्रामीणों की बढ़ती भारी भीड़ को देखते हुए नवगछिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार देर रात को भी स्वयं गश्ती करते देखे गए।