नवगछिया। अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सोमवार को नवगछिया बाजार में नो इंट्री के दौरान औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक व्यापारी की चीनी लदी ट्रक पकड़ी भी गयी। जिसे मौके पर ढाई हजार का जुर्माना भी लगाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आज्ञा का उलंघन करने पर पाँच सौ, प्रदूषण फैलाने के लिये एक हजार तथा खतरनाक तरीके से चलाने के लिये एक हजार कुल ढाई हजार जुर्माना किया गया है। इसके अलावा ट्रक का वजन कराया जा रहा है। जिसकी क्षमता से अधिक होने पर अलग से जुर्माने की राशि बढ़ेगी। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जब जब मैं इस जांच में निकाला हूँ तब तब शहर में नो इंट्री के समय भारी वाहन पकड़े गए हैं।
बताते चलें कि नवगछिया में नो इंट्री के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश करना और शहर में तेज रफ्तार से वाहन चलाना आम बात हो गयी है। जिसको रोकना पुलिस के बस से बाहर लग रहा है। जिसके लिये कई संगठनों द्वारा लगातार मांग भी होती रही है।
पिछले दिनों भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश कुमार एवं अन्य पाँच सदस्यों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर नो इंट्री के दौरान पुलिस द्वारा पैसे लेकर भारी वाहनों को प्रवेश कराये जाने का आरोप लगाया गया था।