ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इलाहाबाद बैंक ने शिविर लगाकर खोला 287 लोगों का खाता


इलाहाबाद बैंक की नवगछिया शाखा के नये शाखा प्रबन्धक महादेव भगत ने रविवार और सोमवार को नगरह पंचायत में शिविर लगाकर 287 लोगों का खाता जीरो बैलेंस पर खोला। इस मौके पर नगरह पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवानसुभाष यादव सहित कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे।
इलाहाबाद बैंक की नवगछिया शाखा के प्रबन्धक महादेव भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत रविवार को 173 तथा सोमवार को 115 गरीब परिवार के लोगों का खाता जीरो बैलेंस पर खोला गया है। इसके बाद बचे लोगों का भी खाता खोलने के लिये जल्द शिविर लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत जिले में तीन हजार खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत खोले गए खाताधारियों का एक साल का बीमा भी हो रहा है। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि इस योजना से जहां बैंक के खाताधारियों की संख्या तो बढ़ेगी वहीं उन लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा रहा है जिनका कहीं बैंक खाता नहीं है। इससे आम लोगों को भी फायदा होगा।