ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे टिकट बुक करने पर 100 रुपए की छूट देगा ये ऐप


पिछले साल 'ऑनियन डील' की कामयाबी के बाद ई-कॉमर्स कंपनी ग्रुपऑन इंडिया ने स्पाइस सफर के साथ मिलकर एक नई 'रेल डील' शुरू की है। इस डील के तहत उपभोक्ता को रेल टिकट बुक कराने पर 100 रुपए की पा सकते हैं।

इस डील के मुताबिक ग्रुपऑन इंडिया 9 रुपए में प्रतिदिन 1,000 कूपन ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। इन कूपन का इस्तेमाल स्पाइस सफर ऐप के जरिए रेल टिकट बुक कराने में किया जाएगा। जहां ग्राहकों को 100 रुपए की छूट दी जा रही है।

ग्रुपऑन इंडिया के सीईओ अंकुर वरिकू का कहना है कि पिछले साल की गई ऑनियन डील में हमें जबरदस्त कामायाबी मिली, जिसके तहत हमने 23 हजार किलो प्याज बेचा था। हम सबने कभी न कभी रेल यात्रा की है पर कभी भी किसी यात्रा पर कोई छूट नहीं मिली। लेकिन हम एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जिस पर वाह कहा जाए।

रेल टिकट पर दिए जानी वाली ये छूट दोनों सस्थाओं ग्रुपऑन और स्पाइस सफर द्वारा वहन किया जाएगा, रेलवे विभाग की तरफ से किसी प्रकार की छूट का ऑफर नहीं है।

ये स्कीम शुक्रवार से शुरू है जो पांच दिन तक चलेगी। हर दिन दोपहर 12 बजे 1000 हजार कूपन बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

स्पाइस सफर के सीईओ साकेत शुक्ला ने बताया कि आज उपभोक्ता अपने बिल के भुगतान से लेकर टिकट बुकिंग मोबाइल की जरिए करते हैं।