नवगछिया पुलिस जिला का नाम अपराध जगत में नित नए नए आयाम के साथ जुड़ता नजर आता है। कभी स्थानीय तो कभी अन्य राज्यों के वाहन लूट, कभी एटीएम से भोले भाले लोगों की राशि की निकासी तो कभी हत्या के तहत आनर किलिंग, दूसरे राज्यों में जाकर चोरी, लूट व डकैती, अपहरण तथा हत्या का मामला अब तक सुना गया था।
लेकिन अब नवगछिया के युवकों द्वारा विदेशियों के खाते की रकम को उड़ा कर अपने खाते में डालने का मामला भी सामने आया है। जिसमें से एक भारत के राजदूत बताये जाते हैं, जिनके जगाधरी स्थित सिंडीकेट बैंक खाते से 24 लाख, 67 हजार रुपये तो दूसरे स्पेन के नागरिक के खाते से 5 लाख रुपये उड़ाए गए बताये जा रहे हैं। जिससे संबन्धित मामला जगाधरी सीआईए थाना जिला यमुनानगर में कांड संख्या 508/13 तथा 578/13 दर्ज है।
जानकारी के अनुसार इसमें से कुछ राशि नवगछिया स्थित इलाहाबाद बैंक के किसी खाते में भी डाली गयी है। जिसकी जल्द ही छानबीन भी होने वाली है। इस मामले में जारी वारंट को लेकर एएसआई रामजी लाल और एसआई बालकृष्ण तथा प्रेम पाल नवगछिया पहुंचे हैं। जहां इनके द्वारा नवगछिया एनएच 31 स्थित टेमपु स्टैंड के समीप रहने वाले अमित कुमार सिंह उर्फ राहुल कुमार उर्फ राकेश सिंह उर्फ एमडी पिता कुमार नारायण सिंह की तलाश की जा रही है। जिसने सेवा निवृत बीडीओ की पुत्री सोनम सुरभि से कुछ वर्ष पहले शादी की है।