ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ0 सुधांशु कुमार बने गोपालपुर पीएचसी के प्रभारी



नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के प्रमुख डॉ0 सुधांशु कुमार को सिविल सर्जन भागलपुर द्वारा गोपालपुर पीएचसी के प्रभारी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर पीएचसी में पिछले कई माह से भारी अनियमितता बरती जा रही थी। जहां स्थानीय लोगों व राजनैतिक दलों के लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी। यहाँ प्रायः चिकित्सक गायब ही रहने की शिकायत रहती थी।
इस तबादले के साथ ही अब नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति राम भरोसे होने की संभावना हो गयी है। कारण कि यहाँ पदस्थापित अन्य सभी चिकित्सक भागलपुर से ही आते जाते हैं। जिनके भागलपुर से नवगछिया आने के दौरान पुल पर या रास्ते की जाम में अक्सर फँसने की स्थिति बनी रहती है । जिनके समय पर नवगछिया पहुँच पाना मुश्किल ही रहेगा। जिसका असर अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी पर तथा आकस्मिक चिकित्सा पर पड़ सकता है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल के अन्य चिकित्सक अब लम्बी छुट्टी पर जाने की योजना बनाने भी लगे हैं।