नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने जहां मंगलवार को दो पिकअप वैन पर लदे 150 बोरा चावल पकड़े जाने के मामले में
डीलर से स्पष्टीकरण पूछा है.
वहीं मामले की जांच कर एमओ को रिपोर्ट देने को कहा गया था.
जानकारी के अनुसार एमओ ने जांच रिर्पोट दे दी है. रिपोर्ट के अनुसार डीलर
जवाहर भगत के गोदाम में राशन का अनाज कम पाया गया है. इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा डीलर से स्पष्टीकरण
पूछा गया है कि गोदाम में अनाज कम कैसे है और यह अनाज कहां भेजा जा रहा था.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की
जायेगी.
मालूम हो कि नवगछिया शहर के डीलर जवाहर भागत द्वारा भेजा जा रहा
दो गाड़ी चावल नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने मंगलवार को थाना के पास वाले
केबीन के समीप पकड़ा था. गाड़ी चालक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संतोष कुमार
साह व गाड़ी मालिक राजकिशोर साह सहित डीलर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
नवगछिया पुलिस ने बताया कि फिलहाल डीलर सहित तीनों को छोड़ दिया गया है.
बुधवार की देर रात तक इस मामलें में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.