ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोसी पार कदवा में छापेमारी, पुलिस पर हमला, एक सिपाही घायल


नवगछिया पुलिस जिला के कोसी पार कदवा में गुरुवार की शाम हुई एक किसान की हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की | इस दौरान अपराधियों के एक दल ने पुलिस बल पर हमला कर दिया | जिसमें बीएमपी का एक सिपाही सुनील पासवान गोली लगने से घायल हो गया | जिसे तत्काल भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा गया | जिसकी पुष्टि नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने भी की है |
बताते चलें कि गुरुवार की शाम लगभग सात बजे कदवा ठाकुर जी कचहरी टोला के किसान सत्य नारायण राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी | जिसकी जवाबी कार्रवाई के तहत पुलिस ने तत्काल छापेमारी की थी |
जानकारी के मुताबिक दियारा के कदवा गांव में ढ़ोलबज्जा थाने की पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान सिपाही सुनील पासवान गांव में एक आदमी से पूछताछ कर रहा था। तभी एक बदमाश वहां आया और अचानक उसने गोली चला दी। गोली सुनील की जांघ में जा लगी और वह जख्मी हो गया। इसके बाद बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। आनन-फानन पुलिस टीम जख्मी सिपाही को लेकर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे भागलपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से गांववालों में दहशत का माहौल है। बहरहाल, पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।