ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटना में नरेंद्र मोदी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज

बिहार में पटना की एक अदालत में गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी
के खिलाफ राजद्रोह और दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।   
       
मोदी के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामाकांत यादव की अदालत में आज यह मामला भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत पटना विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के शिक्षक विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया की ओर से दाखिल किया गया है। इस मामले की सुनवाई के लिए प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत को सौंपा गया है।  
        
दाखिल की गई शिकायत में अल्पसंख्यकों की तुलना कुत्ते के बच्चे से करने, कांग्रेस को गैर संप्रदायिकता का बुर्का पहनने तथा सरदार पटेल के नाम पर लोहे का औजार मांगने के मोदी के बयान को राजद्रोह तथा दो संप्रदायों के बीच तनाव फैलाने वाला और अपमानजनक बताया गया है।