तुर्की
का एक मालवाहक जहाज अगवा कर लिया गया है जिसमें 24 भारतीय
भी सवार थे. अगवा किए गए भारतीयों में कोलकाता के रहने वाले जहाज के कैप्टन भी शामिल हैं. जहाज के अगवा होने की खबर पहली बार 15 जुलाई को मिली जब तुर्की की कंपनी के अधिकारीयों ने इसे सार्वजनिक की.
अधिकारियों की मानें तो वे इस मामले में गेबॉन सरकार के साथ पूरी तरह से संपर्क में हैं और जल्द ही मामले का कोई हल निकाल लिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि जहाज को अगवा करने का काम सोमालियाई लुटेरों का नहीं है क्योंकि इसमें गेबॉन के लोकल लोग भी शामिल हैं.
वहीं अगवा हुए जहाज के कैप्टन शिशिर वाही के परिवार का कहना है कि कि वो पांच तारीख को छुट्टियां बिताकर घर से गए थे और 12 जुलाई को उन्होंने बतौर कप्तान जहाज की कमान संभाली थी.
भी सवार थे. अगवा किए गए भारतीयों में कोलकाता के रहने वाले जहाज के कैप्टन भी शामिल हैं. जहाज के अगवा होने की खबर पहली बार 15 जुलाई को मिली जब तुर्की की कंपनी के अधिकारीयों ने इसे सार्वजनिक की.
अधिकारियों की मानें तो वे इस मामले में गेबॉन सरकार के साथ पूरी तरह से संपर्क में हैं और जल्द ही मामले का कोई हल निकाल लिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि जहाज को अगवा करने का काम सोमालियाई लुटेरों का नहीं है क्योंकि इसमें गेबॉन के लोकल लोग भी शामिल हैं.
वहीं अगवा हुए जहाज के कैप्टन शिशिर वाही के परिवार का कहना है कि कि वो पांच तारीख को छुट्टियां बिताकर घर से गए थे और 12 जुलाई को उन्होंने बतौर कप्तान जहाज की कमान संभाली थी.