ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रभारी अवर निबंधक बिहपुर सह नवगछिया डीसीएलआर के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

प्रभारी अवर निबंधक बिहपुर सह नवगछिया के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) सह निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार के खिलाफ नवगछिया व्यवहार न्यायालय में एक नालिसी मामला दर्ज हुआ है | जिसमें
एक जमीन के फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया गया है |
जानकारी के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी परमानंद सिंहकी पत्नी तारणी देवी ने प्रभारी अवर निबंधक बिहपुर सह नवगछिया के डीसीएलआर संजय कुमार के खिलाफ नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालिसी मुकदमा दायर किया है | जिसमें जमीन के निबंधन को फर्जी तरीके से करने का आरोप है |

मुकदमा में प्रभारी अवर निबंधक सहित नवादा निवासी चंद्रदेव सिंह, सिरोमनी देवी, चंद्रकिशोर मंडल, कोकन सिंह और नयाटोला निवासी नरेश साह को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीड़िता द्वारा दायर मुकदमे के अनुसार नवगछिया थाना क्षेत्र के मौजा मिल्की थाना नंबर 6 हल्का नंबर 12 खाता 140 खेसरा 704 फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करनेका आरोप रकबा 05 डिस्मिल जमीन खतियानी नवादा निवासी परमेश्वर सिंह व झगरू सिंह के नाम से है। परमेश्वर सिंह के पुत्र का नाम परमानंद सिंह है। चंद्रदेव सिंह की पत्नी सिरोमनी देवी फर्जी तरीके से अपने आपको तारणी देवी बताकर जमीन रजिस्ट्री करा ली। अवर निबंधक ने जालसाजी के तहत गलत आदमी को सही ठहराकर रजिस्ट्री भी कर दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्र के यहां मामला हस्तांतरित किया है। 1 एसडीजेएम ने मामले की सुनवाई करते हुए पीड़िता का बयान शपथ पत्र पर कलमबद्ध किया है।
बताते चलें कि प्रभारी अवर निबंधक बिहपुर संजय कुमार नवगछिया के डीसीएलआर तथा नवगछिया नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी भी हैं | जिन्होने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया है | साथ ही मामले को भी झूठा करार दिया है |