दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे गये लोकप्रिय फिल्म अभिनेता प्राण ने आज रात साढ़े आठ बजे लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली | वे 93 वर्ष के थे | जिन्होने 1945 से फिल्म जगत में कदम रखा था |
उन्होने 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है | जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे | अमर अकबर एंथनी और डॉन उनकी चर्चित फिल्म रही |
सिने जगत के लोकप्रिय अभिनेता के निधन से नवगछिया के कई सिने कलाकार तथा सिने प्रेमी भी मर्माहत हुए हैं | कोशी गंगा फिल्म्स के निदेशक नरेंद्र गुलशन, संजय पोलीवुड के अलावा दिलीप आनंद, प्रशांत राज, चेतन परदेशी, पंकज प्रियदर्शी इत्यादि ने प्राण साहब के निधन को सिने जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजली दी |
उन्होने 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है | जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे | अमर अकबर एंथनी और डॉन उनकी चर्चित फिल्म रही |
सिने जगत के लोकप्रिय अभिनेता के निधन से नवगछिया के कई सिने कलाकार तथा सिने प्रेमी भी मर्माहत हुए हैं | कोशी गंगा फिल्म्स के निदेशक नरेंद्र गुलशन, संजय पोलीवुड के अलावा दिलीप आनंद, प्रशांत राज, चेतन परदेशी, पंकज प्रियदर्शी इत्यादि ने प्राण साहब के निधन को सिने जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजली दी |