ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मधेपुरा में नाव पलटी, नौ की मौत

नाव पर 20 से 25 लोग थे सवार
मधेपुरा जिला के खापुड. पंचायत स्थित पंडित जी बासा से इटहरी पंचायत स्थित खापुड़ दियारा श्राद्ध का भोज खाने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव गुरुवार देर रात कोसी नदी में डूब गयी. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से 25 लोग लापता बताये जा रहे हैं. आलमनगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया अब तक नौ शव बरामद कर लिये गये हैं. बांकी की तलाश की जा रही है. मृतकों में सभी पंडित जी बासा के निवासी थे.
घटनास्थल पर पहुंचे उदाकिशुनगंज के डीएसपी मनोज कुमार सुधांषु, एसडीओ दीपक कुमार, आलमनगर सीओ सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ रामाकांत, आलमनगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, रतवारा थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ।
मृतकों को घर ले गये परिजन, बाढ. के कारण डॉक्टरों की टीम को पहुंचने में हो रही परेशानी

सीओ ने कहा-देर रात ही कराया जायेगा शवों का पोस्टमार्टम
1. वीरो शर्मा (35), पिता गणेश शर्मा
2. विपीन कुमार (10), वीरो शर्मा
3. सुमरन कुमार (11), गणपत शर्मा
4. मंजेश कुमार (12), लड्डू शर्मा
5. ज्योतिष कुमार (13), पिता गोविंद शर्मा
6. संजीव कुमार (11), पिता विलास शर्मा
7. खुशबू कुमारी (12), पिता विकास शर्मा
8. सपना कुमारी (06), पिता महेंद्र शर्मा
9. झनिया कुमारी (10), पिता मनोज शर्मा
लापता
1. वंदना कुमारी (09), पिता मदन सिंहमृतक