नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी
में पिछले पाँच वर्षों से लगातार होते आ रहे अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण
तथा विष्णु पुराण कथा
यज्ञ की सफलता के बाद आगामी 23 जुलाई से 4 अगस्त तक होने वाले
छठे अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण तथा विष्णु पुराण कथा यज्ञ सह संगीतमय
प्रवचन की तैयारी को लेकर गत मंगलवार को एक बैठक मंदिर परिसर में हुई |
इस बैठक में अध्यक्ष बनवारी
लाल पंसारी तथा सचिव प्रवीण कुमार भगत द्वारा सभी सदस्यों से यज्ञ की सफलता में तन, मन और धन
से पूरा सहयोग करने की अपील की गयी |
बैठक में संरक्षक गोविंद चिरानिया, संयोजक नरसिंह
चिरानिया, सह संयोजक संतोष यादुका, कोषाध्यक्ष
चंदन सिंह, उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, उपसचिव मुन्ना
रुंगटा के अलावा किशन भगत, गणपत भगत, पप्पू सर्राफ,
मिलन सागर,
अनिल भगत तथा रवि सर्राफ आदि उपस्थित थे |
कार्यक्रम सचिव प्रवीण भगत
के अनुसार 23 जुलाई को कलश एवं पुराण शोभा यात्रा, 24 जुलाई
को अभिषेक प्रारम्भ तथा कथा मंच का शुभारंभ होगा | जिसकी समाप्ति
4 अगस्त को हवन और पूर्णाहुति के साथ होगी | इसी दिन विसर्जन
भी होगा | यह भी बताया गया कि शिव पुराण का समय सुबह 9.30 से दोपहर
12 बजे तक तथा विष्णु पुराण का समय शाम 4 से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है | वहीं अभिषेक
का समय दिन में 12:30 से 3:30 तक तथा शाम में 7:30 से 10:30 तक निर्धारित किया गया
है |