ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हेमंत सोरेन 13 को बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को घोषणा की कि पार्टी के विधायक दल के नेता और
राज्य में नवगठित झामुमो—कांग्रेस—राजद गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन आगामी 13 जुलाई को सुबह दस बजे राज्य के नवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य तथा झारखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हेमंत के नेतत्व में 13 जुलाई को राज्य में नयी सरकार का गठन होगा.
झामुमो के दोनों नेताओं ने कहा कि झामुमो पूरे राज्य में 13 जुलाई को अधिकार दिवस के रूप में मनायेगा. उन्होंने दावा किया कि राज्य में लोकतांत्रिक सरकार के गठन और संचालन का उनकी पार्टी को जनादेश प्राप्त है और इस प्रयास में उसे कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले अन्य दलों एवं निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है.