जिसे अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया है । डाक्टरों के अनुसार बच्चे का हाथ सबसे ज्यादा जख्मी है |
नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार के अनुसार इस घटना के मामले में नवगछिया थाना में कांड संख्या 51/13 दर्ज किया गया है | मौके पर एक बैग से सात जिंदा बम भी बरामद किया गया है | वहीं मामले की छानबीन जारी है |
जानकारी के अनुसार जयप्रकाश महंथ स्थानीय विधायक सह सचेतक बिहार विधान सभा नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के काफी करीबी हैं । बम विस्फोट स्थल जय प्रकाश महन्थ के घर से काफी नजदीक और सामने है | ग्रामीणों के अनुसार जय प्रकाश महन्थ के घर के समीप पड़े एक काले रँग की बैग पर दो बच्चों की नजर पड़ी | उनमें से एक ने उस बैग में क्या है देखने के लिए रखे कई गोल जैसे समान में से एक को निकाला कि विस्फोट कर गया | जिससे पूरे गाँव में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया |
वहीं जय प्रकाश महंत ने नवगछिया समाचार को बताया कि इन दिनों सपरिवार भागलपुर में ही ज्यादा रहते हैं | दुर्गापूजा, शिवरात्रि और होली के मौके पर घर जाते हैं | आज शाम समेली से भागलपुर आए हैं | वैसे शिवरात्रि पर रविवार को तेतरी स्थित घर जाना है | हो सकता है कि किसी साजिश के तहत वहाँ बम रखे गये होंगे | जो एक जांच का मामला है कि वहाँ बम कहाँ से आए और कैसे आये | साथ ही किसके लिए बम लाया गया और किसके द्वारा लाया गया |