ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी : नवगछिया में SBI की एक शाखा और एक एटीएम जल्द

नवगछिया क्षेत्र एवं इसके आस पास के लोगों के लिए यह खबर एक खुशखबरी से कम नहीं है कि नवगछिया में स्टेट बैंक की एक शाखा और एक एटीएम जल्द ही चालू होने को है | जिसकी जानकारी स्थानीय शाखा प्रबन्धक
मनोज कुमार ने शनिवार को नवगछिया शाखा में पत्रकारों को दी |
उन्होने यह भी बताया कि हमारी यह शाखा भी अब नवगछिया स्थित क्लियरिंग हाउस का सदस्य बन चुकी है | जिससे अब हमारे ग्राहकों को किसी भी बाहरी चेकों के कलेक्सन के लिए कोई खर्च और समय नहीं लगेगा | जिसके जमा के दूसरे दिन ही ग्राहक के खाते में रकम जमा हो जाएगी |
शाखा प्रबन्धक श्री कुमार के अनुसार हमारे ग्राहकों की सुविधा के लिए इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक नवगछिया स्टेशन के समीप एक एटीएम के चालू होने की संभावना है | साथ ही नवगछिया शहर में एक नयी शाखा का उदघाटन भी संभव है |