नवगछिया क्षेत्र एवं इसके आस पास के लोगों के लिए यह खबर एक खुशखबरी से कम नहीं है कि नवगछिया में स्टेट बैंक की एक शाखा और एक एटीएम जल्द ही चालू होने को है | जिसकी जानकारी स्थानीय शाखा प्रबन्धक
मनोज कुमार ने शनिवार को नवगछिया शाखा में पत्रकारों को दी |
उन्होने यह भी बताया कि हमारी यह शाखा भी अब नवगछिया स्थित क्लियरिंग हाउस का सदस्य बन चुकी है | जिससे अब हमारे ग्राहकों को किसी भी बाहरी चेकों के कलेक्सन के लिए कोई खर्च और समय नहीं लगेगा | जिसके जमा के दूसरे दिन ही ग्राहक के खाते में रकम जमा हो जाएगी |
शाखा प्रबन्धक श्री कुमार के अनुसार हमारे ग्राहकों की सुविधा के लिए इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक नवगछिया स्टेशन के समीप एक एटीएम के चालू होने की संभावना है | साथ ही नवगछिया शहर में एक नयी शाखा का उदघाटन भी संभव है |
मनोज कुमार ने शनिवार को नवगछिया शाखा में पत्रकारों को दी |
उन्होने यह भी बताया कि हमारी यह शाखा भी अब नवगछिया स्थित क्लियरिंग हाउस का सदस्य बन चुकी है | जिससे अब हमारे ग्राहकों को किसी भी बाहरी चेकों के कलेक्सन के लिए कोई खर्च और समय नहीं लगेगा | जिसके जमा के दूसरे दिन ही ग्राहक के खाते में रकम जमा हो जाएगी |
शाखा प्रबन्धक श्री कुमार के अनुसार हमारे ग्राहकों की सुविधा के लिए इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक नवगछिया स्टेशन के समीप एक एटीएम के चालू होने की संभावना है | साथ ही नवगछिया शहर में एक नयी शाखा का उदघाटन भी संभव है |