ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल जीएम ने किया नवगछिया सहित कई स्टेशनों का निरीक्षण

पूर्व मध्य रेल के जेनेरल मैनेजर मधुरेश कुमार ने शनिवार की सुबह नवगछिया सहित कई स्टेशन का खिड़की से ही निरीक्षण किया | वे शनिवार की सुबह कटिहार से 55537 अप सवारी गाड़ी में
संलग्न अपने सैलून में सवार थे | जिनके साथ सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक रमण लाल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी शामिल थे | जहां से सेमापुर, काढ़ागोला रोड, बखरी, कुरसेला, कटरिया स्टेशनों का जायजा लेते हुए नवगछिया स्टेशन पहुंचे थे | जहां से वे खरीक, बिहपुर और नारायणपुर स्टेशनों का भी निरीक्षण करते हुए मानसी के रास्ते बरौनी के लिए रवाना हो गए |
नवगछिया में भी जीएम ईसी रेल ने विंडो इंस्पेकशन ही किया |  विशेष जानकारी डीआरएम रमण लाल गुप्ता से प्राप्त की | जहां स्टेशन पर सोनपुर मंडल स्तर के कई अधिकारी पहले से मौजूद थे | मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नवगछिया रमेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक केएन झा तथा आरपीएफ़ प्रभारी, टीटी के अलावा दयाराम चौधरी, नरेश प्रसाद साह सहित कई जनप्रतिनिधि इत्यादि लोगों की मौजूदगी देखी गयी |

इस दौरान बनिया बैसी पंचायत के मुखिया बाबू लाल सिंह ने नवगछिया स्टेशन से सटे बनिकपुर हाल्ट पर सवारी ट्रेनों के ठहराव की मांग या इसे स्टेशन का दर्जा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया |  वही सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत ने भी एक ज्ञापन दिया | जिसमें प्लेटफार्म न0 2 और 3 पर विकलांगों के आने जाने के लिए उचित मार्ग की व्यवस्था करने, एफ़ओबी की चौड़ाई बढ़ाने, स्टेशन पर खान पान व्यवस्था के तहत भोजनालय की सुविधा उपलब्ध कराने की मुख्य मांग है |