कोसी के कटाव से नवगछिया के सोकचा गांव पर खतरा मंडराने लगा है। कोसी कटाव से गांव के अंबिका राय चंद्रशेखर राय, गौरी शंकर राय, ब्रहम्देव यादव, बोध नारायण, जवाहर राय सहित कई लोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन कोसी नदी में विलीन हो गयी है। कोसी कटाव गांव से महज सौ मीटर दूर है। यदि कटाव का यही हाल रहा तो दस दिन के अंदर सोकचा गांव कटना शुरु हो जायेगा। जिसका सीधा असर नवगछिया शहर पर पड़ सकता है।
कोसी के कटाव से चिंतित इस पंचायत के मुखिया प्रलय कुमार विद्रोही ने बताते हैं कि परक्युपाइन गलत जगह बनाया गया है। परक्युपाइन और आगे बढ़कर बनाया जाता तो गांव को कटाव के खतरा से बचाया जा सकता था। कटाव देखते हुए गांव के मनोज यादव, प्रभु यादव, विनोद यादव, शकर यादव ने कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है । फ्लड कंट्रोल विभाग के सहायक अभियंता रामप्रवेश सिंह कहते हैं जल्द ही कटाव निरोधी कार्य आरंभ किया जाएगा।