जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपने ही भाई को छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना नवगछिया बाजार निवासी प्रदीप कुमार मावंडिया के साथ घटी है। घायल प्रदीप कुमार मावंडिया को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में बड़े भाई सज्जन मावंडिया, भतीजा बंटी मावंडिया व पिंटू मावंडिया पर जमीन केवाला करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इंकार करने पर सज्जन मावंडिया, पिंटु मावंडिया ने मुझे पकड़ कर मारपीट करने लगे। इसी बीच बंटी मावंडिया ने छुरा भोंक दिया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980