ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

10 योजनाओं में 10 लाख का गबन

भागलपुर जिला अंतर्गत गौराडीह प्रखंड के माछीपुर अगरपुर पंचायत में संचालित 10 सरकारी योजनाओं में 10 लाख रुपये के गबन का पर्दाफाश हुआ है। मामले में पूर्व मुखिया जमसी निवासी नवल सिंह सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ प्रखंड ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी सुभाष चौधरी ने मंगलवार को लोदीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों में मुखिया का दो भाई व एक भतीजा भी है। सभी आरोपी जमसी, गोव‌र्द्धनपुर, पीपरा गांव के हैं। इधर, लोदीपुर थानाध्यक्ष उमेश्वर झा ने बताया कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 1995 से 2005 के बीच करीब दस सरकारी योजनाओं की जांच में यह पता चला कि राशि का उठाव कर लिया गया, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ। रोड मरम्मत, चापाकल, शौचालय, स्कूल निर्माण आदि योजनाओं में करीब 10 लाख की राशि गबन हुई है। वरीय उपसमाहत्र्ता की जांच बाद डीडीसी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी की रिपोर्ट पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।