दिल्ली से गुवाहाटी के बीच चलने वाली १२४२४ डाउन राजधानी एक्सप्रेस एवं १२५०६ डाउन नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रविवार को नवगछिया स्टेशन पर काफी विलम्ब से पहुंची।
रेल सूत्रों के अनुसार रविवार को नवगछिया पहुँचाने वाली १२४२४ डाउन राजधानी एक्सप्रेस दस घंटा और १२५०६ डाउन नोर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तेरह घंटा विलम्ब से पहुंची। जिसके इंतज़ार में उच्च श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।