कटिहार बरौनी रेल खंड में रविवार को पसराहा और गौछारी स्टेशनों के बीच ५५५३७ अप सवारी गाडी का इंजन फेल हो जाने से कई गाडिओं को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराना पड़ गया।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पसराहा स्टेशन से ५५५३७ सवारी गाडी के खुलने के बाद कुछ दुरी पर इंजन फेल कर गया। जिसकी वजह से १५६१० डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को गौछारी में, २८१८१ डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस को मानसी में कई घंटों ठहराना पड़ गया। जिसके कारण १५६१० डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस, २८१८१ डाउन टाटा लिंक एक्सप्रेस तीन घंटा विलम्ब से नवगछिया स्टेशन पहुंची। वहीँ ५५५३६ डाउन सवारी गाडी भी विलम्ब होने की खबर है।