बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा ६ नवम्बर को गांधी मैदान में आयोजित अधिकार रैली की सफलता के लिए रविवार को नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नवगछिया नगर जदयू के अध्यक्ष ज्ञानसक कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद सिन्हा ने संयुक्त रूप से की।
इस बैठक में नवगछिया जिला के संगठन प्रभारी चन्द्र भूषण राय, नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के अलावा अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, अजित कुमार, कैलाश सिंह, वकील मंडल, विमलदेव राय, परमानंद साह, प्रेम लाल हरिजन, दिनेश पासवान, वन्दना देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।