ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अवध आसाम एक्सप्रेस सहित दो ट्रेन रद

पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच से गुजरने वाली १५६०९ अप अवध आसाम एक्सप्रेस और १५६५४ डाउन जम्मूतवी गौहाटी एक्सप्रेस ट्रेनों को रविवार को रद घोषित कर दिया गया । जिसके कारण कटिहार सहित नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों को भारी कष्टों का सामना करना पडा।