प्रीतम हत्याकांड में कई दिन बाद बुधवार की रात रेल पुलिस को एक बड़ा सुराग
लगा है। घटनास्थल से 300 गज आगे एक बैग मिला है। इसी बैग के सहारे अब पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर सकती है। घटनास्थल के पास पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

रेल आइजी विनय कुमार के निर्देश पर बुधवार को दो डीएसपी कर्मलाल एवं आलोक कुमार सहित एसआइटी टीम ने घटनास्थल के पास घंटों छानबीन की। इसी दौरान यह बैग मिलने की बात कही जा रही है। बैग की जांच के लिए बुधवार रात रेल आइजी के निर्देश पर पटना से फॉरेंसिक टीम नवगछिया के लिए रवाना चुकी है। गुरुवार को फॉरेंसिक टीम बैग की जांच करेगी। पुलिस इस बात पर भी मंथन कर रही है कि बैग वहां पहले से मौजूद था या फिर बदमाशों ने बाद में बैग को वहां फेंका।
बताते चलें कि प्रीतम का एक बैग बदमाशों ने अवध असाम ट्रेन में छीना था। बैग छीनकर बदमाश नवगछिया स्टेशन उतर गए थे। बैग की वापसी के लिए प्रीतम बदमाशों का पीछा करते हुए नवगछिया स्टेशन पर उतर गया था। जिसके दो घंटे बाद उसे अगवा कर लिया गया था। 15 जुलाई को उसकी लाश कटरिया रेलवे ब्रिज के नीचे पटरी किनारे मिली थी।