ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अंतिम चरण का पंचायत चुनाव रंगरा में आज

बिहार में हो रहे पंचायत चुनावों के तहत भागलपुर जिले के गंगा पार इलाके में गुरुवार को चुनाव का अंतिम दौर है। इस चरण में रंगरा चौक प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में 556 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 47, 562 मतदाताओं द्वारा किया जायेगा। प्रखंड की सीमा कटिहार तथा पूर्णिया जिले से सटा होने के कारण इसमें उन जिला के पदाधिकारियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। रंगरा चौक प्रखंड के बैसी जहांगीरपुर में 12, भवानीपुर में 12, बनिया बैसी में 10, मदरौनी में 9, कौसकीपुर सहौड़ा में 11, सधुआ चापर में 18, मुरली में 10, रंगरा में 13, तिनटंगा दियारा में उत्तर में 12 तथा तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत में 11 कुल 124 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरे क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांटा गया है। जो तीन जोन के तहत पूरे मतदान पर पैनी निगाह रखेंगे। इस क्षेत्र के 124 मतदान केन्द्रों में से 24 मतदान केन्द्र ऐसे है जो अलग-अलग भवन मे स्थित है। दो मतदान केन्द्र वाले 23 भवन है। तीन मतदान केन्द्र वाले आठ एवं चार मतदान केन्द्र वाले सात भवन बनाये गये हैं। दो चलंत एवं छह सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। सभी मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। जिसके लिए 44 पोलिंग पार्टी तथा 43 पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। यहां सहौड़ा के कौसकीपुर क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्र का एक अलग सेक्टर बनाया गया है। मदरौनी, भवानीपुर, सधुआ, चापर, तिनटंगा अत्तरी व दक्षिणी, मुरली, बनिया एवं बैसी सभी को अलग-अलग सेक्टर बनाया गया है। सभी क्षेत्रों में सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। जो बूथ लूटेरों तथा उपद्रवियों को तत्काल गिरफ्तार करेंगे अथवा जरूरत पड़ने पर गोली भी चलायेंगे। एसडीओ सुशील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार अनुसार बूथ लूटेरों को सीधे गोली मारने का आदेश जारी किया जा चुका है।