ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मक्खातकिया में मना मक्खाशाह का उर्स

नवगछिया शहर के मक्खातकिया क्षेत्र अन्तर्गत मक्खाशाह रहमतुल्ला अलैह, पीर बाबा के मजार पर मंगलवार को सालाना उर्स मनाया गया। इस दौरान नवगछिया जामा मस्जिद इमाम द्वारा मजार के समीप लगभग तीन घंटे तक कुरान शरीफ को पढ़ा गया। इस कार्यक्रम में यहां सैकड़ों जायरीनों की भीड़ थी। सभी ने शहर के पुराने रहमबरदार मक्खाशाह से दुआ मांगी। इस मौके पर मजार के खादिम मोहम्मद समीम साह, उर्स कमेटी के संयोजक नूर अहमद उर्फ टुन्ना, मो. अब्बास, खुर्शीद मिस्त्री आदि मौजूद थे। नूर अहमद के अनुसार उर्स की सफलता में नवगछिया शहर के संतोष केडिया, नवरतन वर्मा, ओम प्रकाश सर्राफ जैसे दर्जनों लोगों की सहभागिता है जो हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। शाम के समय जामा मस्जिद से चादर यात्रा प्रारंभ हुई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए मुमताज मोहल्ला, नगर पंचायत कार्यालय के रास्ते मजार पर पहुंची जहां मजार पर चादर पोशी की गयी। देर रात तकरीर का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। राकांपा जिला अध्यक्ष से मांगी रंगदारी नवगछिया, संवाद सहयोगी : भागलपुर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष केदार नाथ साह से रंगदारी की मांग की गयी है। इस आशय की सूचना श्री साह ने भागलपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक को दी है। श्री साह ने बताया कि उनके मोबाइल पर इस बावत कई फोन आए। फोन करने वालों ने अपना नाम माओवादी बाबा बताया है। रंगदारी अदा करने की समय सीमा काफी कम दी गयी है। एसपी को आने वाले काल का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। पुलिस मोबाइल का पता लगा रही है।