गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट 14 नंबर सड़क के समीप सोमवार की देर रात दस की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने करारी तीनटंगा निवासी संजय यादव को ट्रेक्टर सहित अगवा कर लिया। ट्रैक्टर पर चार अन्य लोग भी सवार थे, जिनमें इस्टू यादव, गंगा यादव, मंटू यादव व अधिकलाल यादव थे। उन्हें भी अपराधी अपने साथ लेकर चले गए। संजय यादव मौके पर अपराधियों को चकमा देकर भाग गया और पुलिस को घटना की सूचना दी। संजय खुद का बिना नंबर का नया सोनालिका ट्रेक्टर नवगछिया से अपने घर करारी तीनटंगा ला रहा था। इसी दौरान चपरघट 14 नंबर सड़क पर यह वारदात हुई। उधर, एएसआई विनय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगवा किये गए चारों ग्रामीणों का पता चल गया है। हालांकि ट्रैक्टर अभी भी लापता है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980