ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रेक्टर मालिक समेत पांच का अपहरण

गोपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट 14 नंबर सड़क के समीप सोमवार की देर रात दस की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने करारी तीनटंगा निवासी संजय यादव को ट्रेक्टर सहित अगवा कर लिया। ट्रैक्टर पर चार अन्य लोग भी सवार थे, जिनमें इस्टू यादव, गंगा यादव, मंटू यादव व अधिकलाल यादव थे। उन्हें भी अपराधी अपने साथ लेकर चले गए। संजय यादव मौके पर अपराधियों को चकमा देकर भाग गया और पुलिस को घटना की सूचना दी। संजय खुद का बिना नंबर का नया सोनालिका ट्रेक्टर नवगछिया से अपने घर करारी तीनटंगा ला रहा था। इसी दौरान चपरघट 14 नंबर सड़क पर यह वारदात हुई। उधर, एएसआई विनय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अगवा किये गए चारों ग्रामीणों का पता चल गया है। हालांकि ट्रैक्टर अभी भी लापता है।