ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर के कुछ वोटर मधेपुरा में करेंगे मतदान

बिहपुर विधानसभा के कुछ मतदाता का मतदान केन्द्र मधेपुरा जिले में कायम है । चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों की लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि बिहपुर प्रखंड के कोसी पार आहुति मौजा के 350 मतदाता विगत चुनावों से ही दो छोटी नदियों को पार कर मधेपुरा के बड़ी खाल जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे हैं। मतदान केन्द्र तक पहुंचने का रास्ता करीब चार घंटे का है। इस बूथ पर पूर्व में अपराधियों की खूब चलती है। वर्ष 2005 के पहले विधानसभा चुनाव में यहां 90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दूसरे विधानसभा चुनाव में महज 17 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं गत लोकसभा चुनाव में महज 14 प्रतिशत मतदान हुआ। मालूम हो कि विगत वर्षो से जारी कोसी कटाव में आहुति मौजा के कुछ मतदाता पलायन कर बड़ी खाल चले गए हैं। हैरत भरी बात है कि उक्त बूथ पर प्रबंधन नवगछिया क्षेत्र में नहीं रहने का बावजूद नवगछिया प्रशासन द्वारा ही किया जाता है। गांव के लोगों का कहना है कि यहां का सब कुछ कागज पर ही निर्धारित हो जाता है। अब तक कोई भी चुनाव पदाधिकारियों ने उनकी सुध नहीं ली। ग्रामीण सुभाष चौधरी, अर्जुन चौधरी, मनहर चौधरी, कैलाश चौधरी, मनोज चौधरी, गोपाल चौधरी आदि ने कहा कि अगर इस बार बूथ उनके गांव में नहीं आया तो वे लोग मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि आहूति में विद्यालय का नया भवन बनाया गया है जो कि मतदान केन्द्र के लिए उपयुक्त है। इधर, भाजपा प्रत्याशी ई। शैलेन्द्र ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस बाबत सूचना दी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बिहपुर बीडीओ जागे दास को जांच करने का निर्देश दिया है।