सर्राफ कॉलेज में संपन्न हुई इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता, महिला वर्ग में मदन अहल्या पुरुष वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज बने विजेता
राजेश कानोड़िया, नवगछिया (भागलपुर)। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित खेल कैलेंडर के अनुसार नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। जिसमें महिला वर्ग में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया तथा पुरुष वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर विजेता बने।
इस प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एम.ए.एम. कॉलेज ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एस.एस.भी कॉलेज को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए बी.एन. कॉलेज, भागलपुर को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में कई विशिष्ट गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल, सिंडिकेट सदस्य सह बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डॉ शंभू दयाल खेतान, पूर्व कुलपति सह बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. उग्र मोहन झा, पूर्व क्रीड़ा सचिव तिलकामांझी विश्वविद्यालय डॉ. सुनील कुमार सिंह और प्रतियोगिता पर्यवेक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार शामिल थे। चयन समिति में डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, मंजू कुमारी और पंकज कुमार (तिलकामांझी विश्वविद्यालय) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजन की सफलता में बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. अमरजीत सिंह, सेवा निवृत शिक्षक प्रो. डॉ. रामानंद सिंह, अकाउंटेंट विनोदानंद मंडल तथा खेल शिक्षक सुमन कुमार सिंह सहित महाविद्यालय कर्मियों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के संचालन में भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रशांत राज ने नेतृत्व किया, जबकि रेफरी के रूप में मो. सद्दाम, राजेश, सिकंदरकांत विश्वकर्मा, दिलीप शर्मा, ऋतिक रोशन, रमन और प्रशांत ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।