NSS: नवगछिया की अभिलाषा सहित दो को साहसिक प्रशिक्षण हेतु कुलपति ने किया हिमाचल रवाना
नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ भागलपुर। हिमाचल प्रदेश में 13 सितंबर से 22 सितंबर तक होने वाले राष्ट्रीय साहसिक शिविर में प्रशिक्षण लेने हेतु जीबी कॉलेज नवगछिया के एनएसएस की स्वयंसेवक अभिलाषा कुमारी और मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर के एनएसएस स्वयंसेवक मयंक झा को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चयन होने पर खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा जवाहर लाल ने स्वयंसेवकों को साहसिक शिविर का अर्थ समझाया और उन्हें धैर्य और संयम के साथ साहसिक शिविर (एडवेंचर कैम्प) को पूरा करने का निर्देश दिया।उन्होंने शिविर में भाग लेने जा रहे अभिलाषा कुमारी और मयंक झा को मिठाई खिलाकर पुष्प भेंट कर शुभकामना देते हुए सुखद और सुरक्षित यात्रा एवं शिविर के लिए रवाना किया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार और विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर अतुल घोष मौजूद थे।