नवगछिया जदयू जिला कमेटी में 25 जिला उपाध्यक्ष, 33 जिला महासचिव और 21 जिला सचिव किए गए शामिल
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नवगछिया संगठन जिला के नव नियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा नई जिला कमेटी की घोषणा कर दी गई है। उनके अनुसार इस कमेटी में सभी वर्गों और समाज के हर तबके को उचित प्रतिनिधित्व देने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
घोषित कमेटी में 25 जिला उपाध्यक्ष, 33 जिला महासचिव और 21 जिला सचिव शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही 10 महिलाओं को भी जिला कमेटी में स्थान दिया गया है। पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता व प्रखर वक्ता रवि कुमार को एक बार फिर जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रफुल्ल कुमार भारती को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। खरीक प्रखंड में भी बदलाव करते हुए शंभु कुमार मंडल को नया प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।