अलायन्स क्लब ऑफ़ भागलपुर सिल्क सिटी द्वारा बाल सुबोधिनी पाठशाला के 110 बच्चों के आँखो की जाँच कार्रवाई
भागलपुर। राय बहादुर लेन स्थित श्री बाल सुबोधिनी पाठशाला परिसर में बुधवार को अलायन्स क्लब ऑफ़ भागलपुर सिल्क सिटी द्वारा विद्यालय के 110 बच्चों के आँखो की जाँच, दृष्टि क्षमता, कलर दृष्टि क्षमता की जांच नेत्र विशेषज्ञ डॉ धरमबीर भारती (आई सर्जन), नेत्र सहायक मिलन कुमार से करवाई गई। जिसमे से 13 बच्चों के आँखो में दिक्कत पाई गई, जैसे चश्मा लगवाना, धुंधला पन होना। इन तेरह बच्चों की फिर से डॉ धरमबीर भारती (आई सर्जन) के यहाँ जाँच करने के लिए भेजा जाएगा। जहाँ पर कंप्यूटराइज़ जाँच कराकर बच्चों को चश्मा का वितरण एवम आँखों से संबंधित उसका खर्च अलायन्स क्लब ऑफ़ भागलपुर सिल्क सिटी के सदस्यों के सहयोग से होगा।
अध्यक्ष एलाए अभिषेक डालमिया ने विद्यालय की प्रधानाचार्या रूबी कुमारी एवम इस कार्यक्रम के संयोजक अलाय भावेश पोद्दार, अभिषेक जैन, अनिल सिंघानिया को धन्यवाद दिया। साथ ही यह भी कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी और स्कूलों में होगा। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यगणों रेखा सिंघानिया, नीलम डालमिया, मीरा कोट्रीवाल, निशा सिंघानिया, खुश्बू बांकिया आदि उपस्थित रहे।