बाल भारती विद्यालय में भव्य समारोह के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, अनुमंडल में विद्यालय की झांकी हुई पुरस्कृत
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार न्यूज 24) नवगछिया। स्थानीय बाल भारती विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस को बड़े भव्य समारोह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष सह न्यासी पवन कुमार सर्राफ ने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनसीसी एवं स्काउट के बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया एवं झंडे को सलामी दी। मौके पर अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य को सँवारने हेतु हमेशा तत्पर रहा है। विद्यार्थियों को भी अपनी पढ़ाई के प्रति हमेशा लगनशील होना आवश्यक है। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नवीं कक्षा की छात्रा जाह्नवी, पल्लवी, प्राची, उन्नति एवं ब्यूटी ने किया। जिसमें कक्षा वन एवं टू के बच्चों द्वारा प्रस्तुत "जब जीरो दिया मेरे भारत ने" गाने को अविस्मरणीय बना दिया। इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष सह न्यासी अजय कुमार रुंगटा, डॉ बी०एल० चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, सदस्य नरेश केडिया, डॉ ए के केजरीवाल, विनोद खंडेलवाल, बालकृष्ण पंसारी, गौरी शंकर सर्राफ एवं नगर के बहुत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय की ओर से अनुमंडल परिसर में भी बिहार के लोक नृत्य झिझिया पर झाँकी प्रस्तुत की गई। अनुमंडल की तरफ से विद्यालय को पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे एवं विद्यालय के सभी शिक्षा एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।