ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खास खबर: नवगछिया में भी खुला माता का दरबार, आप भी करें दर्शन, उमड़ रहे हैं श्रद्धालु

खास खबर: नवगछिया में भी खुला माता का दरबार, आप भी करें दर्शन, उमड़ रहे हैं श्रद्धालु
नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर में भी खुल गया है माता का दरबार। जहां दर्शन को उमड़ रहे हैं श्रद्धालु। वहां आप भी कर सकते हैं माता का दर्शन और पूजन। फिलहाल इस समय प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी है। इसके बाद होगी आरती। जिसमें उमड़ेंगे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु।