ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में दिनदहाड़े मकंदपुर चौक पर शिक्षक से हुई 65 हजार की लूट

नवगछिया में दिनदहाड़े मकंदपुर चौक पर शिक्षक से हुई 65 हजार की लूट


नवगछिया में दिनदहाड़े एक शिक्षक से 65 हजार की लूट की वारदात को अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी शिक्षक रमाशंकर सिंह भारतीय स्टेट बैंक से रुपए निकाल कर टोटो से लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में मकंदपुर चौक के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दे दिया और रुपयों भरा बैग लेकर चंपत हो गए। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित शिक्षक से पूरी जानकारी ली है।