CBSE की परीक्षा में नवोदय विद्यालय नगरपारा के सभी छात्र हुए उत्तीर्ण
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, नवगछिया (भागलपुर) ।
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा का पास प्रतिशत 100% है। कक्षा दशम में आस्था राज 94.6% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही। जबकि दूसरा स्थान पर आर्यन भास्कर (94.4) एवं तीसरे स्थान पर आशीष कुमार (94.2) ने सफलता का परचम फहराया। विज्ञान द्वादश में प्रथम स्थान पर शिवानी कुमारी (92%) दूसरे स्थान पर अभिषेक आनंद (91.6)वहीं, तीसरे स्थान पर मासूम कुमारी ने 90.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य द्वादश में प्रथम स्थान पर आर्यन राज (90%), दूसरे स्थान पर खुशी कुमारी(89.8%) वहीं तीसरे स्थान पर श्रुति कुमारी (89.2%) रही।
प्राचार्य रोशन लाल ने सभी छात्र छात्राओं के साथ ही साथ सभी अभिभावकों तथा शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए कहा आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने आप को साबित किया है। आशा है विद्यालय के सभी बच्चे अपने जीवन में आगे भी ऐसे ही सफलता को हासिल करेंगे।विद्यालय से शिक्षकगण बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।