ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीबीएसई परीक्षा में बाल भारती विद्यालय के 168 ने पायी सफलता, 95 ने किया शानदार प्रदर्शन, 97.8% से आदित्य बना टॉपर

सीबीएसई परीक्षा में बाल भारती विद्यालय के 168 ने पायी सफलता, 95 ने किया शानदार प्रदर्शन, 97.8% से आदित्य बना टॉपर 
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, नवगछिया (भागलपुर)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के एक मात्र बाल भारती विद्यालय के  सीबीएसई बोर्ड 10 वीं परीक्षा 2024 में 168 छात्रों ने पायी सफलता। जिनमें से 95 छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसका परिणाम 13 मई सोमवार को जारी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के 168 छात्र शामिल हुए थे, सभी ने सफलता पायी है । जिनमें से आदित्य कुमार सहित 14  छात्र-छात्राओं ने 90℅ से 97.8% तक तथा 40 छात्र-छात्राओं ने 80% से लेकर 89% तक अंक एवं 41 छात्र-छात्राओं  ने 70 से 79% अंक अर्जित कर शानदार सफलता अर्जित की है। 
बताते चलें कि आदित्य कुमार सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बना। वहीं आर्यन राज 97.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय और अंकित राज सुमन 97 प्रतिशत अंक  लाकर तीसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही सुहाना ने 94.6 प्रतिशत, वैष्णवी ने 94.6 प्रतिशत, ओम भारती ने 93.6 प्रतिशत, सागर सुमन ने  92.6 प्रतिशत, कृष्णा चिरानिया ने 92.6 प्रतिशत, सिमरन कुमारी ने 91.8 प्रतिशत, प्रिया रानी ने 91.8 प्रतिशत, कृष्णकांत कुमार ने 91.2 प्रतिशत, अनमोल सिंह ने 91 प्रतिशत, अनंता राय ने 90.8 प्रतिशत एवं प्रियांशु राज ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। 
 छात्र-छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर बाल भारती प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बी एल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, बालकृष्ण पंसारी, नीरज चिरानिया, प्राचार्य बाल भारती पोस्ट ऑफिस कौशल किशोर जयसवाल ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई दी।