ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के विवेक टिबड़ेवाल को कोलकाता में मिली शानदार सफलता, बनेगा चार्टर्ड अकाउंटेंट

नवगछिया के विवेक टिबड़ेवाल को कोलकाता में मिली शानदार सफलता, बनेगा चार्टर्ड अकाउंटेंट 
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार। बाल भारती विद्यालय नवगछिया के पूर्ववर्ती छात्र विवेक टिबड़ेवाल ने कोलकाता स्थित अभिनव भारती हाई स्कूल से सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के दौरान अकाउंटेंसी में 98 और गणित तथा एंटरप्रेन्योरशिप में 95- 95 अंक हासिल कर शानदार सफलता पाई है। इसके साथ ही इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडी में 92- 92 अंक हासिल किया है। विवेक टिबड़ेवाल की इस शानदार सफलता पर नवगछिया निवासी पिता संदीप टिबड़ेवाल, माता कविता टिबड़ेवाल, चाचा सुमित टिबड़ेवाल, कोलकाता निवासी चाचा विनीत टिबड़ेवाल, सुजीत टिबड़ेवाल, सुनील टिबड़ेवाल सहित पूरे परिवार और समाज के लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पूरे परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है। विवेक के पिता संदीप टिबड़ेवाल ने बताया कि विवेक को सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के दौरान भी काफी अच्छा अंक प्राप्त हुआ था। जिसमें 90.02 प्रतिशत अंक पाकर अच्छी सफलता पाई थी। वहीं विवेक टिबड़ेवाल ने बताया कि मेरा सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है, उसकी तैयारी में ही लगा हूं। परिवार के सभी लोगों का समर्थन भी प्राप्त है।