ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

CBSE ने जारी किया 10 वीं का रिजल्ट, छात्रों में छायी खुशी की लहर, यहां देखें रिजल्ट

CBSE ने जारी किया 10 वीं का रिजल्ट, छात्रों में छायी खुशी की लहर 
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार। देश की प्रमाणिक शिक्षण संस्था केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज, 13 मई सोमवार को कक्षा 10 परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10th परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर मार्कशीट देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2024 के लिए लगभग 20 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जो 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी। सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत है। पिछले साल, सीबीएसई ने 12 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा यहाँ भी क्लिक कर सकते हैं।