अनियंत्रित कार डीसीएम ट्रक में घुसी, कार सवार तीनों की मौके पर हुई मौत
नवगछिया। एनएच-31 पर भवानीपुर स्थित ज्योति ढाबा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह लाइन होटल संचालक की कार अनियंत्रित होकर डीसीएम ट्रक में घुस गयी। कार सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मंगा कर कार को डीसीएम ट्रक से बाहर निकलवाया। कार सवार तीनों लोगों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। जहां सूचना पर रंगरा थाना पुलिस भी पहुंची थी। मरने वालों की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव के सुभाष यादव का पुत्र चंद्रहास यादव, पन्ना लाल यादव का पुत्र सनोज यादव व खगड़िया जिले के बासुकी यादव का पुत्र प्रभाकर यादव के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों शिव मंदिर चौक भवानीपुर में लाइन होटल का संचालन करते थे। सुबह 4:00 बजे के बाद लाइन होटल से अपने घर भवानीपुर गांव जा रहे थे। कार अनियंत्रित हो सामने जा रहे डीसीएम ट्रक में घुुस गयी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।