नवगछिया: पुलिस जिला की मासिक अपराध अनुसंधान गोष्ठी भवानीपुर थाना में हुई आयोजित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में माह अप्रैल 2024 का मासिक अपराध अनुसंधान गोष्ठी बुधवार को भवानीपुर थाना में आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया सभी पुलिस निरीक्षक नवगछिया, सभी थानाध्यक्ष एवं कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुए। उक्त बैठक में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा द्वारा सभी थाना के कांडों का निष्पादन, लंबित वारंट, कुर्की, जप्ती, अवैध आग्नेयास्त्र एवं शराब की बरामदगी तथा हत्या /लूट/डकैती/पोक्सो/ एस०सी०एस०टी० के लंबित कांड एवं अन्य लंबित कांडों में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में समीक्षा किया गया। साथ ही कई निर्देश भी दिया गया।