ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाल भारती विद्यालय का छात्र आदित्य बना सीबीएसई परीक्षा में भागलपुर का सेकेंड टॉपर, बनेगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर

बाल भारती विद्यालय का छात्र आदित्य बना सीबीएसई परीक्षा में भागलपुर का सेकेंड टॉपर, बनेगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, भागलपुर। नवगछिया स्थित बाल भारती विद्यालय का छात्र आदित्य कुमार ने इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर भागलपुर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आदित्य कुमार के पिता नवगछिया डाक विभाग में ओवर्सियर पद पर सेवारत हैं संजय कुमार चौधरी एवं माता रूबी देवी के गृहणी है। संजय कुमार चौधरी तेतरी के रहने वाले हैं। वहीं आदित्य के पिता संजय ने बताया कि उसका सपना आईटी सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। इसके लिए वह काफी प्रयासरत है।आगे की पढाई के लिए उसने भागलपुर के एक शिक्षण संस्थान में नामांकन भी करा लिया है। 
वहीं विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह ने बताया कि आदित्य कुमार के अलावे विद्यालय के दो छात्रों ने जिनका नाम आर्यन सिंह ने 97.2 प्रतिशत एवं अंकित राज सुमन ने 97 प्रतिशत अंक लाकर नवगछिया एवं बाल भारती विद्यालय का नाम रोशन किया है। आर्यन सिंह विमलेंदु विमल एवं विभा सिंह सिंह के सुपुत्र है एवं प्रोफेसर कॉलोनी नवगछिया में रहते हैं। अंकित राज सुमन अगम कुमार एवं पूनम कुमारी के सुपुत्र हैं एवं पकड़ा के रहने वाले हैं। विद्यालय के कुल 44 छात्र-छात्राओं ने 80% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय के शानदार सफलता पर नवगछिया के अभिभावकों में खुशी का माहौल है। 
विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह ने विद्यालय के छात्रों की सफलता का श्रेय पूरे बाल भारती टीम को दी। विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बी एल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल, नरेश केडिया, विनोद खंडेलवाल, विनोद चिरानिया, मोहनलाल चिरानिया, बालकृष्ण पंसारी, दिलीप कुमार मुनका, नीरज चिरानिया, गोरी शंकर सर्राफ, पंकज कुमार टिबरेवाल एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल, सचिव सुभाष चंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव प्रमोद केडिया, कोषाध्यक्ष विनोद चिरानिया ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।