ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज: श्री शिवशक्तियोगपीठ में मनेगा श्री जानकी नवमी परमोत्सव, मिलेगी दीक्षा भी

नवगछिया में आज: श्री शिवशक्तियोगपीठ में मनेगा श्री जानकी नवमी परमोत्सव, मिलेगी दीक्षा भी 
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। श्री जानकी (सीता) नवमी के अवसर पर आज गुरुवार को नवगछिया स्थित श्री शिवशक्तियोगपीठ में पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी रामचन्द्राचार्य (आगमानन्द) जी महाराज के सानिध्य में यह परमोत्सव सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक मनाया जायेगा। 
यहां आयोजित कार्यक्रम के विवरण के अनुसार सुबह 5 बजे से सुप्रभातम्, मंगल आरती, वेदपाठ, पीठस्थ देव पूजन दिन में 10 बजे तक होगा। इसके बाद 10 बजे से 12 बजे तक दीक्षा कार्यक्रम चलेगा। तदुपरांत 12 बजे से 3 बजे तक मंच से सस्वर दुर्गा सप्तशती पाठ और 3 बजे से 5 बजे तक सुन्दरकाण्ड का सस्वर पारायण होगा। वहीं 5 बजे से संतजनों एवं विद्वानों के महत्त्वपूर्ण उद्‌गार एवं कलाकारों के भजन इत्यादि कार्यक्रम होंगे। साथ ही परमपूज्य गुरुदेव स्वामी जी के संदेश हरि कृपा काल पर्यन्त चलेगा। जहां विशेष अतिथि के रूप में आचार्य ब्रजमोहन सिंह 'तत्त्वानन्द नाथ लाल बाबा' श्री निकेत, धबौली, मधेपुरा होंगे। 
इसके अलावा निर्देश है कि सभी भक्तजन अपने-अपने घरों में दिन और रात में 9-9 दीपक सीताराम जी के लिए जलावें। सीतोपनिषद् या श्री सूक्त पाठ या हनुमान चालीसा पाठ या सुन्दरकाण्ड का पारायण करें, मीठाई बाँटे, गरीबों को दान-प्रदान करें एवं भगवत-भागवत-आचार्य कैंकर्य करें।