बीएलएस कॉलेज नवगछिया में शुरू होगी बीसीए की पढ़ाई, एआईसीटीई ने दी स्वीकृति
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, नवगछिया (भागलपुर)। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नवगछिया स्थित संबद्ध महाविद्यालय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में बीसीए की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। एआईसीटीई ने कॉलेज को पत्र भेजकर स्वीकृति प्रदान की है।
बीएलएस कॉलेज के शासी निकाय के सचिव व टीएमबीयू में सीनेट के आजीवन सदस्य डा मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया की एआईसीटीई से बीसीए की पढ़ाई वर्तमान सत्र 2024- 2025 से शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। जहां 60 सीटों पर नामांकन होना है। कॉलेज के सचिव डा गंगा ने बताया की जल्द ही बीसीए में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल से जल्द ही बीसीए विभाग के उद्घाटन के लिए अनुरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा की नवगछिया जैसे सुदूर देहात और दियारा इलाके में स्थित बीएलएस कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई शुरू होने से यहां के स्थानीय छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। इधर बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए एआईसीटीई से स्वीकृति मिलने पर कॉलेज के संस्थापक सचिव संतोष सर्राफ एवं शासी निकाय के अध्यक्ष सह शिक्षाविद डा उग्रमोहन झा, एमएलसी व सिंडीकेट सदस्य डा संजीव कुमार सिंह सहित कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों ने हर्ष जताया है।